Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

बदरीनाथ समेत ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी, कल से रहेगा मौसम का ये हाल

Spread the love

उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ी जनपदों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और बारिश का दौर जारी हैं। इसी बीच बदरीनाथ धाम में बर्फबारी से श्रद्धालुओं के चेहरों पर खुशी नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज पहाड़ों पर बारिश का अंतिम दिन है। आज पहाड़ों में बारिश का अंतिम दिन है।

आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में 3500 मीटर या उससे अधिक की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की भी संभावना है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में तापमान गिर गया है।

ऐसे में सुबह और शाम के समय सर्दी हो रही है। हालांकि, दिन में धूप के कारण सर्दी से कुछ राहत है। मौसम विभाग के अनुसार 11 से लेकर 14 नवंबर तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की है।

About The Author

You may have missed