Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में जवाहरनगर (नगला) के लाल की निकली एक करोड़ की लॉटरी…… बधाइयों का तांता लगा…. क्षेत्र में खुशी की लहर

Spread the love

T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में जहां पाकिस्तान की करारी हार हुई, वही इस मैच में टीम बनाने वाले नगला जवाहर नगर निवासी युवक की लॉटरी लग गई। दरअसल उधम सिंह नगर के जवाहर नगर पंतनगर निवासी महेश धामी ने T-20 फाइनल में अपनी टीम बनाई और 825.5 पॉइंट अंकों के साथ उनकी टीम पहले नंबर पर आई।
जैसे ही मैच खत्म हुआ तो उनकी लॉटरी लग गई। बेटे को पल भर में करोड़पति बनता देख पिता ने सोशल मीडिया में कुछ इस तरह से इस सेलिब्रेट करते हुए लिखा है कि कुल देवता एवं महामाया देवी की कृपा से मेरे छोटे पुत्र महेश धामी की क्रिकेट मैच के गेम में लाटरी(१करोड़)निकली है।समस्त धामी परिवार एवम् ईष्ट मित्रों की बधाईयां आ रही हैं।सभी प्रेमी जनों की मैं हार्दिक बधाई स्वीकार करते हुए सभी का धन्यवाद अदा करता हूं।
नारायण सिंह धामी पैतृक गांव हडखोला (डीडीहाट)हाल निवासी जवाहर नगर पंतनगर, उधम सिंह नगर।
इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद लोग बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। घर में पहुंच कर लोग बधाई दे रहे हैं, वहीं परिवार फूले नहीं समा रहे हैं और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं।

About The Author

You may have missed