Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

राष्ट्रीय राजमार्गो की प्रगति पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने की समीक्षा, दिये आवश्यक निर्देश

Spread the love

हल्द्वानी। आयुक्त दीपक रावत ने कैम्प कार्यालय में कार्यदायी सस्थाओं द्वारा कुमाऊं मण्डल में 5 करोड की अधिक लागत से होने वाले 12 विकास कार्यो की कुल लागत 57278.26 लाख धनराशि की समीक्षा बैठक की। आयुक्त ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी कार्य किये जांए सभी कार्य मानकों के अनुसार किये जाए।
उन्होंने कहा दो ब्रिजों का कार्य काफी समय से लम्बित चल रहा है जिन्हें फरवरी 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा मण्डल में जहां रेलवे क्रांसिंग के ऊपर ब्रिज बनने है रेलवे द्वारा अुनमति प्रदान कर दी गई हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द इन परियोजनाओं पर कार्य प्रारम्भ कर दिया जाए ताकि आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके। श्री रावत ने कहा कि ज्योलिकोट से काकडीघाट सडक आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी, शासन द्वारा अनुमति प्रदान कर दी है जल्द ही इसके लिये भी टैण्डर हो जायेेंगे। आयुक्त ने कहा कि रामनगर-मोहानवाला के बीच दो ब्रिज का कार्य काफी समय से लम्बित चल रहा है जिस पर आयुक्त श्री रावत ने ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा ठेकेदार द्वारा कार्य समय से पूर्ण नही करने पर ठेकेेदार को ब्लेक लिस्टेड करने के निर्देश दिये। पनुवानौला- पनार- दनिया-घाट की सडक पर संतोषजनक कार्य ना होने पर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य पूर्ण कर गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने अधीक्षण अभिन्यता अरूण कुमार पाण्डे को निर्देश दिये कि ठेकेदारों के कार्य की मॉनिटरिंग प्रतिदिन की जाए साथ ही कार्यो की प्रगति रिपोर्ट की फोटोग्राफ एवं वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, अधीक्षण अभिन्यता एनएच अरूण कुमार पाण्डे, संयुक्त निदेशक अर्थ संख्या राजेन्द्र तिवारी, अधिशासी अभिन्यता लोनिवि दीपक यादव आदि मौजूद रहे।

About The Author

You may have missed