Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

ऋषिकेश के हरिद्वार मार्ग पर शराबी का तांडव, जम कर मचाया उत्पात, लोग परेशान और हैरान

Spread the love

ऋषिकेश तीर्थनगरी में नशा युवाओं के सिर पर किस प्रकार चढ़कर बोल रहा है इसका नजारा आज पूरे शहर ने देखा। दरअसल हरिद्वार रोड स्थित नगर निगम के बाहर एक युवक नशे में धुत होकर अजीबोगरीब हरकतें करते हुए दिखाई दिया। कभी वह सड़क पर फर्राटा भर रहे वाहनों के अचानक आगे जाता और कभी वह सड़क पर अपनी जान जोखिम में डालकर लेट जाता। यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नशे में धुत युवक को पहले तो लोगों ने कई बार सड़क से हटाकर किनारे किया। मगर उसके सिर पर नशे का खुमार कुछ इस कदर सवार था कि वह बार-बार अपनी जान को खतरे में डालने के लिए बीच सड़क पर वाहनों के आगे खड़ा होता रहा। आखिरकार किसी व्यक्ति ने युवक पहचाना और उसके परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद युवक की बहन मौके पर पहुंची और वह किसी तरह अपने भाई को संभालते हुए परिचित की बाइक पर बैठा कर घर ले गई।

यह नजारा सारे दिन शहर में चर्चा का विषय बना रहा कि आखिरकार नशा युवाओं की रगों में किस प्रकार धीरे-धरे जहर बनकर उनका जीवन बर्बाद करने में लगा है। यह नजारा देखने के बाद शहर के समाजसेवियों ने सरकार से नशे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

About The Author

You may have missed