Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

उत्तराखंडः- पहाड़ के राजेन्द्र महर ने देवभूमि का नाम किया रोशन CDS में जमाई धाक, देश में वायु सेना में मिली 1ST रैंक- आप भी दीजिए बधाई

Spread the love

UPSC CDS I Final Result 2022: देवभूमि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है पहाड़ से प्रतिभाएं लगातार नई बुलंदियों को छूं रहे है। आये दिन पहाड़ के युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रह है। इस बार सेना और खेलों में सबसे ज्यादा पहाड़ के लोगांे ने अपनी धाक धमाई है। अब कंबाइंड डिफेंस सर्विस(सीडीएस) में पिथौरागढ़ के राजेन्द्र महर ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। राजेन्द्र को आईएमए में नौवीं रैंक मिली हैं जबकि एयरफोर्स में पहली रैंक हासिल की है।

मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के जमतड़ गांव के रहने वाले राजेन्द्र सिंह महर की, जिन्होंने कंबाइंड डिफेंस सर्विस(सीडीएस) में समूचे देश में पहली रैंक हासिल कर एक बार फिर सैन्य भूमि उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है। उन्हें एयरफोर्स में पहली जबकि आईएमए में नौवीं रैंक हासिल हुई है। राजेन्द्र की सफलता पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है । यूपीएससी सीडीएस (1) 2022 परीक्षा में कुल 164 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं । यूपीएससी सीडीएस 1 मेरिट लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं ।

आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, ”विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए तीन लिस्टों में कुछ सामान्य उम्मीदवार हैं । सरकार द्वारा सूचित रिक्तियों की संख्या भारतीय सैन्य अकादमी के लिए 100, भारतीय नौसेना अकादमी के लिए 22 और वायु सेना अकादमी के लिए 32 है

About The Author

You may have missed