Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

हल्द्वानी में पुलिसकर्मी ने छात्रा से की छेड़छाड़…… मुकदमा दर्ज…… पुलिस कप्तान ने की यह कार्रवाई…..

Spread the love

हल्द्वानी में बीएससी की छा़त्रा को पुलिसकर्मी ने छेड़ दिया। जिसके बाद छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की तो मामला एसएसपी तक पहुंचा। एसएसपी ने तुंरत एक्शन लेते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया। यह मामला दिनभर हल्द्वानी में चर्चा का विषय बना रहा।
जानकारी के अनुसार कालाढूंगी निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि वह शहर के एक काॅलेज में बीएससी की छात्रा है। सुबह घर से बस में सवार हुई। तो उसके बगल में पुलिस की वर्दी में एक युवक आकर बैठ गया और जबरदस्ती बातें करने लगा। जैसे ही लामाचौड़ बस पहुंची तो वर्दीधारी ने उसे गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। ऐसे में घबराई छात्रा ने अपने दोस्त को काॅल किया। इसके बाद वर्दीधारी को पूछताछ के लिए रोका तो वह भाग खड़ा हुआ। बताया जा रहा है कि आरोपी नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात है। मुखानी पुलिस ने उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने तुंरत सिपाही को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला सिपाही 15 दिन पहले चमोली से प्रशासनिक स्वीकृति पर नैनीताल जिले में पहुंचा है। वह पुलिस लाइन में तैनात है। पता चला है कि सिपाही का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले पुलिस लाइन के आरआइ से अभद्रता पर उसका पिथौरागढ़ ट्रांसफर हुआ था। वहीं वर्ष 2017-18 में उसने हवालात के मुंशी से बदसलूकी की। अब हल्द्वानी में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है।

About The Author

You may have missed