Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

चलो बुलावा आया है माँ भद्रकाली ने बुलाया है भद्रकाली दरबार में श्रीमद् भागवत कथा आज से

Spread the love

जनपद बागेश्वर के कमस्यार घाटी में स्थित माँ भद्रकाली दरबार में 26 नवंबर आज से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है कथा को लेकर समूची कमस्यार घाटी में विशेष उत्साह छाया हुआ है कथा व्यास डा० योगेन्द प्रसाद जोशी श्री नवल जी कल 25 नवम्बर को भद्रकाली दरबार पहुंच चुके हैं यहां पहुंचने पर मंदिर कमेटी एवं स्थानीय भक्तों ने उनका जोरदार स्वागत किया यहां कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक पण्डित नवल जोशी जी द्वारा ही किया जाएगा श्री जोशी जी की सुधामयी वाणी की धार से भक्तजन कथा का श्रवण कर धन्य होंगे यह जानकारी देते हुए माँ भद्रकाली मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी व महासचिव पंकज डसीला ने बताया कि माँ भद्रकाली के दरबार में आयोजित कथा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है उन्होंने बताया कथा का विराम 3 दिसंबर को होगा 26 नवंबर की प्रातः काल भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी श्री भंडारी ने बताया की माँ भद्रकाली का पावन दरबार युगों युगों से आस्था व भक्ति का अलौकिक संगम है देवी के दरबार में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होना माँ भद्रकाली की ही कृपा का प्रतिफल है उन्होंने कहा कि सबसे बड़े गौरव की बात यह है कि यहां विद्वान पंडित कथावाचक नवल जोशी द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतिदिन भंडारा व विराम दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

माँ भद्रकाली के आस्थावान भक्तजन एवं कमेटी से जुड़े सर्वश्री हीरा वल्लभ जोशी खड़क सिंह धामी सुरेश रावत महेश राठौर भुवन बचखेती नारायण सिंह धामी गिरीश जोशी लाल सिंह प्रदीप जोशी गोपाल राठौर भगवान सिंह राठौर नागेन्द्र राठौर योगेश राठौर महेश चन्द्र जोशी जय चन्द्र तारा  सहित तमाम भक्तजन पूर्ण मनोयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं इधर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी ने बताया की माँ के आस्थावान भक्त संतोष कांडपाल इस कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं

About The Author

You may have missed