Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

(गजब)आसमान में रचाई अनोखी शादी, दूल्हा-दुल्हन ने 70 फीट की ऊंचाई पर हवा में रचाई जयमाल

Spread the love

अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हर कोई अनोखे तरीके से शादी करना चाहता है इसी के तहत छत्तीसगढ़ के दुर्ग की इस्पात नगरी भिलाई में दूल्हा-दुल्हन ने हवा में 70 फीट की ऊंचाई पर एक-दूसरे को वरमाला डाली. इसके लिए दूल्हा और दुल्हन एयर बैलून में सवार हुए थे. लड़की के पिता ने कहा कि वो अपनी बेटी प्रीति की शादी कुछ अलग अंदाज में करना चाहते थे. इसके लिए राजस्थान से एयर बैलून मंगवाया।

बैलून इतना विशाल था कि उसके लिए बड़े ग्राउंड की जरूरत थी. इसके लिए सेक्टर-7 दशहरा मैदान में शादी का आयोजन तय किया. देर रात करीब एयर बैलून दूल्हा दूल्हन को लेकर आसमान में उड़ा. इसके बाद 70 फीट की ऊंचाई पर दुल्हन प्रीति और दूल्हा रवि ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई।

छत्‍तीसगढ़ के भिलाई स्थित सेक्टर – 7 दशहरा मैदान में पांडेय परिवार शादी में वरमाला की अनोखी रस्म का आयोजन किया 70 फीट ऊंचाई पर बलून को उड़ा कर उसमें दूल्हा दुल्हन की वरमाला की रस्म पूरी की गई। इस बलून को बीकानेर के राजस्थान से मंगाया गया था।

बताया कि राजस्थान में इस तरह के आयोजन कई बार कर चुके हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में पहली बार आए हैं। पांडेय परिवार के विवाह समारोह में 70 फीट ऊंचाई पर बलून में वरमाला की रस्म को देखने काफी लोग पहुंचे थे।

बीकानेर से मंगाया गया था एयर बैलून
एयर बैलून उड़ाने वाले एक्सपर्ट रोहितास ने बताया कि वह लोग बीकानेर से यहां आए हैं। वह पहली बार भिलाई एयर बैलून लेकर आए हैं। पायलेट की देखरेख में बैलून फ्लाई करता है। इसे रस्से से बांधकर कंट्रोल किया जाता है। इसमें एक बकेट होता है बकेट में गैस सिलेंडर रखा होता है, जिससे आग जलाकर बैलून में गर्म हवा भरी जाती है। इसी बकेट में दूल्हा दुल्हन और पायलेट सवार रहते हैं। रस्से के जरिए टीम के लोग खींचकर बैलून को ऊपर नीचे कर सकते हैं। इसके लिए 7 लोगों की टीम है। रोहित यह काम पिछले 20 सालों से कर रहे हैं।

About The Author

You may have missed