Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

हल्द्वानी-(बधाई हो) माता-पिता का दुलारा बना भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट

Spread the love

Haldwani News- उत्तराखण्ड पुलिस के अभिसूचना विभाग में नैनीताल मे कार्यरत मीना पांडे तिवारी के पुत्र गौरव पांडे इंडियन नेवल एकेडमी एझिमाला केरल से पास आउट होकर भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन गए हैं। पीलीकोठी निवासी नरेश तिवारी व मीना पांडे के पुत्र गौरव का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीए/एनए में वर्ष -2019 में हुआ था।

गौरव द्वारा भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला केरल को‌ 4 वर्ष बीटैक कोर्स हेतु प्रार्थमिकता दी गई। 4 साल की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद गौरव तिवारी नेवल एकेडमी एझिमाला केरल से 26 नवंबर को अकादमी से पास आउट हुए हैं। गौरव की प्रारंभिक शिक्षा सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल भवाली से ग्रहण की, और इसी के साथ 12वीं की शीक्षाआर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूटऑफ़ लर्निंग हल्द्वानी से 95% अंको से पास की थी।

गौरव के भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनने पर उनके रिश्तेदारों व शिक्षकों ने उनको बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं गौरव ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया।

About The Author

You may have missed