Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

उत्तराखंड युवक की हत्या कर महिला व पार्टनर फरार, रात में अनाज की टंकी से निकला खून तो उड़े होश.

Spread the love

रुड़की: मकान मालिक रात के समय अचानक अपने किरायेदारों का हाल जानने पहुंचता है। अनाज की टंकी से खून बहकर बाहर आने पर उसके होश उठ जाते हैं। बदबू आने पर वह जब टंकी में झांक कर देखता है तो चीख निकल पड़ती है। उसके अंदर एक नौजवान का शव पड़ा हुआ था। जिसे धारदार हथियार से कत्ल किया गया था। इसी कारण उसका खून टंकी से बाहर बह रहा था। रात के अंधेरे में दिल दहला देने वाला यह नजारा किसी भूतिया फिल्म का नहीं, बल्कि हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र में हुई कत्ल की एक सनसनीखेज वारदात का है। आधी रात पुलिस कप्तान अजय सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह समेत सभी आला अधिकारी सुबह तक युवक की शिनाख्त कराने में जुट गए। आख़िरकार युवक की पहचान नितिन भंडारी चोरी खाल पाबो, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई। पुलिस अब नितिन के बगल में किराए के मकान में रहने वाले एक महिला उसके पार्टनर की तलाश में जुट गई है। बताया गया है कि 4 दिन पहले ही वह दोनों मकान खाली कर गए हैं। प्रथम दृश्य उन दोनों का हाथ ही हत्या में हो सकता है इसलिए पुलिस टीम उनकी तलाश में दबिश दे रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बहुत जल्द इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
4 दिन पहले हुआ कत्ल….

युवक का शव करीब 4 दिन पुराना बताया गया है। उसके सर पर किसी धारदार चीज से हमला किया गया है। इसीलिए काफी ज्यादा खून बहा है। मकान खाली करके गए किरायेदारों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। उनके गिरफ्त में आने के बाद ही कत्ल का राज फ़ास हो पाएगा।
“किराए पर दिया गया है तीन मंजिला मकान…
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि भगवानपुर में थाने से कुछ दूरी पर चांद कॉलोनी में 3 मंजिला मकान के सिकंदर नामक एक व्यक्ति ने किराए पर दिया हुआ था। इस बिल्डिंग में सभी आस-पास के फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी रहते थे। महिला और उसके पार्टनर की तलाश करने के साथ ही अन्य किरायेदारों को भी चिन्हित किया जा रहा है।

About The Author

You may have missed