MBPG कॉलेज में फिर हाइवोल्टेज ड्रामा, 24 दिसंबर को होंगे छात्रसंघ चुनाव


हल्द्वानी. एमबीपीजी कॉलेज में आज उस वक्त हंगामा हो गया जब प्राचार्य कक्ष की छत पर गौरव संभल नाम का छात्र पेट्रोल से भरी बोतल लेकर चढ़ गए। जिससे कॉलेज में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।

तनाव की स्तिथि बढ़ती देख कॉलेज प्रबंधन ने आगामी 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव कराने का आदेश जारी कर दिया। एमबीपीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य महेश कुमार ने उक्त आदेश छात्रों को दिखाया तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ।
राज्य भर में छात्रसंघ चुनाव 24 दिसंबर को होंगे। कुमाऊं विवि, अल्मोड़ा विवि अन्य विवि के कुलपतियों की कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि आंदोलन कर रहे छात्रों को यह जानकारी दी गई है।
वहीं कॉलेज में हुए घटनाक्रम की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सीओ सिटी बीएस धौनी सहित पुलिस अधिकारी व कॉलेज के शिक्षक मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतरने के लिए मनाने में लगे।