Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

Uttarakhand: रफ्तार का कहर , बेकाबू डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा ,चाचा की मौत भतीजी गंभीर

Spread the love
  • पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,घायल को अस्पताल में कराया भर्ती

Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तेज रफ्तार का कहर जारी है। आज दर्दनाक हादसा हरिद्वार बाईपास पर कारगी चौक के पास हो गया। यहां एक डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है जबकि एक युवती गंभीर घायल हो गई है। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।

प्राप्त समाचार के मुताबिक रिस्पना से इंद्रेश अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने जा रहे दो लोगों को डंपर ने रौंद दिया । हादसा शनिवार को हुआ। हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि एक युवती गंभीर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।

बताया जा रहा दोनो चाचा भतीजी थे। और देहरादून रायपुर में रिश्तेदारी में आए थे। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। मृतक की शिनाख्त 48 साल के हुकुम सिंह निवासी नगीना यूपी शाही के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान 20 वर्षीय तनिशा के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

About The Author

You may have missed