Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

गुरुद्वारा सिंह सभा हल्द्वानी के चुनाव से पहले एसडीएम ने लिया यह निर्णय जानने के लिए पढ़ें

Spread the love

गुरुद्वारा सिंह सभा हल्द्वानी के चुनाव कल यानी 17 दिसंबर को कराए जाने थे लेकिन इससे पहले एसडीम ने इस चुनाव पर रोक लगाते हुए तथा स्थिति बनाने के निर्देश दिए हैं दोनों पक्षों को आगामी 9 जनवरी को अपने साथियों के साथ कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए.

उप निब्धक रजिस्टर द्वारा गुरुद्वारा सिघ सभा हलद्वानी के प्रबंधक कमेटी के चुनाव 17,12,22 को किए जाने की तिथि तय कर दी थी

.लेकिन शिकायत कर्ता कवलजीत सिंह द्वारा आपत्ति जाहिर की है उन्होंने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया नियमावली के विरुद्ध की जा रही है.

सदस्यता 2017 से लेकर अब तक सदस्यता अभियान नहीं चलाया गया तथा उन उन सदस्यता के आधार पर प्रबंध कमेटी चुनाव करा रही है.

इस बीच कई मतदाता शहर छोड़कर चले गए हैं कई दिवंगत हो गए हैं उनका भी नज़्म अभी भी सुचिसे हटाया नहीं गया.उन्होंने कहा जी चुनाव प्रक्रिया से पहले सदस्यता अभियान नहीं शुरू किया गया.जिसको लेकर विरोधाभास तथा चुनाव में धांधली की आशंका जताई है जिसको लेकर उन्होंने चुनवा प्रक्रिय को सही नहीं माना जा सकता है. जिस पर एसडीएम ने सुनवाई करते हुए चुनाव प्रक्रिया को फिलहाल रद्द करने और पूर्व की स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं

About The Author

You may have missed