Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

जिला महामंत्री का दायित्व मिलने पर नवीन भट्ट का यहां चंदन टनवाल के नेतृत्व में हुआ जोरदार स्वागत

Spread the love

भारतीय जनता पार्टी के हल्द्वानी ग्रामीण पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष रह चुके नवीन भट्ट को भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल जिले में महामंत्री की जिम्मेदारी मिलने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है.

रात्रि जैसे ही भारतीय जनता पार्टी के पूरे प्रदेश के जिला पदाधिकारियों की सूची जारी हुई वैसे ही नैनीताल जिले में महामंत्री पद पद पर दायित्व मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नवीन भट्ट के समर्थकों में उत्साह का माहौल बन गया रात्रि से ही लगातार बधाई हो का दौर चलने लग गया

सुबह होते ही कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा गया जब लामाचौड क्षेत्र में भाजपा मंडल के मंत्री चंदन टनवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ मिष्ठान वितरण किया. कार्यकर्ताओं ने कोटाबाग के लिए जा रहे स्थानीय विधायक बंशीधर भगत को रोककर भी उनका स्वागत किया तथा नवीन भट्ट के महामंत्री के दायित्व मिलने पर उनसे आशीर्वाद लेते हुए पार्टी के लिए एकजुटता से जुड़ने का संकल्प लिया.

इसके अलावा नवीन भट्ट के साथ कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट से भी मिलने गए और उन का भी आभार जताया. कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ महामंत्री नवीन भट्ट का जोरदार स्वागत किया तथा सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई देते हुए मिष्ठान वितरण कराया

इस मौके पर मण्डल उपाध्यक्ष गणेश साह, नारायण सिंह मेहरा जगदीश पडलिया विपिन पडलिया, रवि कुरिया, कमल कांत पड़लिया, देव बिष्ट, भुवन आर्य, कैलाश भगत, लाखन टनवाल,गणेश जोशी, गोपाल रैकवाल, राजेश पांडे, कमल रावत, गजराज कुरिया,प्रकाश जोशी नवीन पडलिया तथा ललित जोशी समेत कई दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

About The Author

You may have missed