ब्रेकिंग-@haldwani यहां इस ग्रामीण क्षेत्र में बाघ ने कुत्ते को बनाया निवाला, बाघ के अगल बगल छुपे होने से ग्रामीण दहशत में

जंगलों में वन्यजीवों के लिए भोजन की कमी के चलते अब जंगली जानवर आबादी की ओर रुख करने लगे हैं. जिसकी वजह से वह किसी ने किसी को अपना निवाला बना ले रहे हैं. अपनी भूख मिटाने के लिए वह पालतू जानवरों के अलावा लोगों पर भी हमला कर रहे हैं ऐसी ही एक घटना आज कमलूवागांजा चौराहे के पास बाघ ने इधर उधर घूमने वाले कुत्ते और उसके बच्चे को अपना निवाला बना लिया कुत्ते की तो तत्काल ही मौत हो गई जबकि उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.
इनका शिकार करने के बाद भाग अगल-बगल के खेतों में छुप गया है तथा लोगों का कहना है कि उधर की और जाने से जान का खतरा हो सकता है जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत है. कमल वा गांजा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता गणेश जंतवाल ने बताया कि लोगों ने उन्हें जानकारी दी है कि बाघ ने कुत्ते और उसके बच्चे को निवाला बना लिया है और तथा वह वहीं कहीं आसपास में छुप गया है जिसकी वजह से लोगों की वहां जाने की हिम्मत नहीं पड़ रही है.