रेलवे की मनमानी नही चलने देंगे,,उवैस राजा

रेलवे की मनमानी नही चलने देंगे। खून के आखरी कतरे तक गरीब जनता के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। जल्द ही इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जायेंगे। बनभूलपुरा संघर्ष समिति ने हाई कोर्ट में पैरवी की फाइल लगाई थी। लेकिन हाई कोर्ट द्वारा उसको खारिज कर दिया गया है। आगे सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर जाया जाएगा। 2016 में जो रेलवे के खंबे का बीज बोया गया था आज वही नुक्सान दे रहा है जनता सब जानती है उस वक्त सरकार में कौन था। और किसने और क्यों रेल के खंभे लगवाए।, उवैस राजा संयोजक,बनभूलपुरा संघर्ष समिति हलद्वानी,