Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

(कोविड)बीएफ-7 वेरिएंट के तीन मामले, अधिकारियों को तैयार रहने और निगरानी तंत्र को मजबूत करने के निर्देश, पढ़ें पूरी खबर-

Spread the love

(कोविड)बीएफ-7 वेरिएंट के तीन मामले, अधिकारियों को तैयार रहने और निगरानी तंत्र को मजबूत करने के निर्देश, पढ़ें पूरी खबर-

जीवन पांडे-
कोविड ने पूरे भारत के स्वास्थ्य एवं राजनीतिक नक्शे के केंद्र में बुधवार को फिर से वापसी की है, वहीं सरकार ने लोगों को टीकाकरण करने एवं मास्क पहनने की सलाह दी है ,वही हवाई अड्डे पर चीन एवं अन्य देशों से आने वाले यात्रियों में से कुछ के नमूने औचक आधार पर कोरोनावायरस की जांच के लिए लिए जाएंगे ,

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने कोरोनावायरस के प्रसार को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी अपील की है कि यदि कोविड-19 का पालन नहीं किया जा सकता तो वह भारत जोड़ो यात्रा को निलंबित करने पर विचार करें, जिसे लेकर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है,

बताते चलें कि चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए परोक्ष तौर पर जिम्मेदार ओमीक्रोन के उप स्वरूप बी एफ 7 के तीन मामले भारत में अब तक सामने आ चुके हैं ,बीएफ 7 ओमीक्रोन बी एफ 5 का ही रूप है और काफी संक्रामक है, यह पुनः संक्रमित करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की क्षमता रखता है जिनका कोविड-19 टीकाकरण हो चुका है, वहीं अब तक गुजरात से 2 मामले सामने आ चुके हैं उड़ीसा से एक मामला सामने आया है ,

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कोविड-19 बैठक में विशेषज्ञों ने कहा है कि अब तक कोविड-19 की संख्या में समग्र वृद्धि नहीं हुई है ,लेकिन मौजूदा उभरते स्वरूपों पर नजर रखने के लिए निरंतर निगरानी रखनी आवश्यक है, भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनने सहित संक्रमण के प्रसार की रोकथाम से जुड़े व्यवहार का पालन करने और टीका लगवाने आवश्यक हैं,

वहीं उन्होंने एक ट्वीट में कहा है कि कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई है, कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है सजग रहें और अधिकारी निगरानी बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करें, हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं,

About The Author

You may have missed