Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

एक प्रदेश एक रॉयल्टी की मांग पर हल्द्वानी में जुलूस विधायक ने दिया समर्थन- पढ़ें पूरी खबर

Spread the love

एक प्रदेश एक रॉयल्टी की मांग पर हल्द्वानी में जुलूस विधायक ने दिया समर्थन-

जीवन पांडे-
एक प्रदेश एक रॉयल्टी की मांग पर खनन कारोबारियों ने हल्द्वानी में निकाला जुलूस ,गौला खनन से जुड़े कारोबारियों ने एक रॉयल्टी एक प्रदेश समेत विभिन्न मांगों को लेकर हल्द्वानी में जुलूस निकाला, इस जुलूस में विधायक सुमित हृदेश भी मौजूद रहे तथा उन्होंने खनन कारोबारियों को अपना समर्थन दिया,

बुधवार को गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले खनन कारोबारियों ने बरेली रोड स्थित गांधी इंटर कॉलेज पर इकट्ठा होकर यहां से जुलूस निकाल डीएम कैंप कार्यालय पर समाप्त किया, इस जुलूस के दौरान वक्ताओं ने एक प्रदेश एक रॉयल्टी को लेकर नारेबाजी की तथा आक्रोशित स्वर में कहा कि जब एक ही माल है तो उसकी एक ही प्रदेश में अलग-अलग रॉयल्टी वसूलना अन्याय है ,

वही विधायक सुमित हृदेश ने कहा कि एक प्रदेश एक रॉयल्टी को लेकर लंबे समय से खनन कारोबारी आंदोलन कर रहे हैं, गौला, नंदौर ,कोशी ,दाबका आदि सभी नदियों में खनन से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 50हजार से भी अधिक लोगों को रोजगार मिलता है जो कि लगभग बंद हो चुका है ,करीब ढाई सौ करोड़ का राजस्व सरकार को इसी कारोबार से होता है, लेकिन सरकार की अनदेखी की वजह से खनन कारोबार चौपट हो चुका है ,

वही इस जुलूस में डंपर स्वामी, चालक ,परिचालक ,मजदूर, ऑटो मैकेनिक ,कारोबारी सभी के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है, खनन कारोबारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर सुनवाई जल्द ही नहीं की जाती तो प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा, इसके बाद उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को ज्ञापन सौंपा, इस महारैली में -रमेश चंद जोशी, राजेंद्र सिंह बिष्ट ,जीवन कबड़वाल, धर्मेंद्र मेहरा ,विजय बिष्ट, जगमोहन मेहरा ,राज कुमार जोशी, राजकुमार यादव, राजेश बिष्ट ,नरेंद्र बगड़वाल ,किरन डालाकोटी, प्रवीण दानू इत्यादि लोग मौजूद रहे,

About The Author

You may have missed