Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

उत्तराखंड(अच्छी खबर) 2023 में युवाओं के लिए खुलेगा सरकारी नौकरी का द्वार,20 हजार सरकारी नौकरी का लक्ष्य–

Spread the love

हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत हल्द्वानी पहुंचे जहां पूरे प्रदेश वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि नए साल में सरकार जनता के लिए कई योजनाओं को लेकर आ रही है जिससे कि उत्तराखंड का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि 2023 में सरकार का लक्ष्य की हर बच्चे को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके।

इसके अलावा बेरोजगारों के लिए रोजगार का द्वार खोलने जा रही है जिसके तहत पूरे प्रदेश में 20 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने जा रही है। साथी लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए हर घर नल हर नल में जल योजना के तहत लोगों को स्वच्छ पानी पहुंचाए जाने का काम किया जा रहा है इसके अलावा लोगों को मुफ्त में पांच लाख की इलाज हो सके इसके लिए भी सरकार काम कर रही है।

इसके अलावा 2024 तक प्रदेश को टीवी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है जबकि उत्तराखंड के 25 साल पूरे होने पर ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड के लिए बड़ा आयोजन सरकार करने जा रही है जिससे कि उत्तराखंड को नशा मुक्त किया जा सके। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि नए साल में सरकार कई ऐसे बेहतर काम करने जा रही है जिससे की आम जनता उससे लाभान्वित होंगे।

गौरतलब है कि धन सिंह रावत तीन दिवसीय हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पहुंच कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रदेशवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी है।

About The Author

You may have missed