Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

उत्तराखंड…दो बाइकें भिड़ीं, दोनों चालकों की मौत, दो अन्य घायल

Spread the love

रुद्रपुर। रुद्रपुर में आज हाईवे पर एक स्कूल के सामने दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर में दोनों चालकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उनके साथ बैठे दो युवकों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया है।

जानकारी के अनुसार, बाइक संख्या UK18 d4778 का चालक अपने वाहन को गलत दिशा में चला रहा था, जिस कारण वह सामने से आती हुई एक बाइक संख्या UP 20 BJ 8459 से टकरा गया। दोनों बाइकों पर कुल चार लोग सवार थे।

हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो युवकों मोहम्मद उमर निवासी जसपुर और सरवन निवासी इलाहाबाद को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, इसरार पुत्र सराफत निवासी जसपुर और पितांबर पुत्र अज्ञात निवासी इलाहाबाद घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें हायर सेंटर भेजा गया है।

About The Author

You may have missed