Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

अतिक्रमण बिगाड़ रहे शहरों व बाजारों की सूरत, बेतरतीब अतिक्रमण से लोगों का चलना हो रहा दूभर-( पढ़ें एक रिपोर्ट)

Spread the love

अतिक्रमण बिगाड़ रहे शहरों व बाजारों की सूरत, बेतरतीब अतिक्रमण से लोगों का चलना हो रहा दूभर।

मनोज कांडपाल- शहर के बाजारों में अतिक्रमण व बे-तरकीब लगे फड़ ठेलों को अक्सर देखा जा सकता है।

बाजारों में भीड़भाड़ वाले समय जाम की सी स्थिति हर वक्त बनी रहती है, इससे आमजन व खरीदारों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ,हालत यह है कि शहर के मुख्य बाजारों में छोटे-बड़े वाहनों के साथ ही टुकटुक रिक्शा भी बेरोकटोक चलते रहते हैं ।

पहले से ही संकरी सड़कों पर लोगों को मिनटों का सफर तय करने में घंटों लग जाते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कतें स्कूल जाने वाले बच्चों व इमरजेंसी सेवा के लिए है। परंतु इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।

यह हाल हल्द्वानी शहर के नैनीताल रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड तथा रामपुर रोड के अलावा अब लालकुआं वह हल्दुचौड़ मुख्य बाजार का भी होने लगा है।

इससे पैदल चलने वाले और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बाजार के क्षेत्र में सुबह से शाम तक ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रहती है, लोग शहर के चौराहे, अस्पताल ,स्कूल तक जाने में परेशानियां झेलते है।

पुलिस व प्रशासन की शक्ति व कार्यवाही के बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है ,जहां यह शहर के सबसे व्यस्त बाजार में से एक बर्तन बाजार हल्द्वानी का है यहां सड़क के दोनों ओर पटरियों पर दुकानदारों का कब्जा है, जिसके चलते आम राहगीरों का चलना मुश्किल हो रहा है।

वही सदर बाजार हल्द्वानी के अंदर भी सड़कों पर भारी अतिक्रमण देखा जा सकता है जहां टू व्हीलर निकल पाना ही असंभव सा है।

यही हाल लगभग लालकुआं मुख्य बाजार का भी है जहां बच्चों की छुट्टी व स्कूल के समय भारी जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसके चलते बच्चों तथा अभिभावकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है, वही हल्दुचौर मुख्य बाजार में भी दुकानदारों के द्वारा लगातार किए जा रहे अतिक्रमण व बेतरकीब वाहन पार्किंग के चलते हल्दुचौड़ बाजार की भी स्थिति दयनीय हो चुकी है।

पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही के बावजूद भी यह अतिक्रमण क्यों नहीं रोका जा सका है ,इसका एक कारण दुकानदारों के द्वारा लगातार की जा रही अनदेखी भी है तथा व्यापार मंडल के बचाव के चलते भी यह दुकानदार मनमानी पर उतर आए हैं ,अगर यही स्थिति रही तो आने वाले समय में लोग इन बाजारों में जाने से परहेज करेंगे।

About The Author

You may have missed