Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

NEWSहल्द्वानी: अवैध निर्माण पर चलेगा नगर निगम का बुल्डोजर, बनभूलपुरा में एक मकान सील

Spread the love

हल्द्वानी: नगर निगम, हल्द्वानी द्वारा अब शहर भर में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है। अवैध निर्माण के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में टीम मंगलवार को पहले बनभूलपुरा इलाके में पहुंची और सर्वे शुरू किया।

बता दें कि सर्वे के दौरान जांच की जा रही है। यदि किसी का मकान या संपत्ति नियमों के खिलाफ बन रही है अथवा नजूल की भूमि पर बन रही है तो उसपर बुल्डोजर चलाए जाने का प्लान है। इसके साथ ही निर्माण यदि पूरा हो चुका है तो पहले मालिक को नोटिस दिया जाएगा।

इसी कड़ी में आज बनभूलपुरा में एक और अवैध निर्माण सामने आया। दरअसल, निगम की चेकिंग के दौरान नजूल भूमि पर बने मकान की जांत की गई। मौके पर मालिक भी नहीं मिला। इस मकान को सील कर दिया गया है। आयुक्त उपाध्याय का कहना है कि नजूल भूमि पर निर्माणाधीन मकानों को गिराया जाएगा और बन चुके मकानों के लिए नोटिस दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निगम का अभियान जारी रहेगा और अवैध निर्माण को किसी भी कीमत पर नदर अंदाज नहीं किया जाएगा।

About The Author

You may have missed