गौधाम हल्दूचौड़ में स्वामी रामेश्वर दास जी का पावन जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु-
मनोज कांडपाल-श्रील नित्यानंद प्रभुपाद आश्रम गौधाम हल्दुचौड में हरि नाम संकीर्तन के साथ स्वामी रामेश्वर दास जी का पावन जन्मदिन श्रद्धालुओं ने धूमधाम के साथ मनाया।
वही भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने स्वामी रामेश्वर दास को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
बताते चलें कि हल्दुचौड में स्थित गौधाम के प्रबंधक रामेश्वर दास जी का आज 60 वा जन्मदिन श्रद्धालुओं ने हरि नाम कीर्तन के साथ धूमधाम से मनाया। इस शुभ अवसर पर यहां हरि नाम संकीर्तन तथा सुंदर भजन कीर्तन के बीच श्रद्धालुओं ने धाम के प्रबंधक रामेश्वर दास को जन्मदिन की बधाइयां दी। हरि नाम कीर्तन के पश्चात श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।
गौधाम के प्रबंधक रामेश्वर दास ने कहा कि हरि नाम कीर्तन करने से मन में एक अलग ही खुशी का अनुभव होता है तथा उन्होंने सभी को गौ सेवा करने के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा किगौधाम में आज से जगत के कल्याण के लिए भागवत का मूल पाठ प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें 1100 मूल पाठ होंगे ,इसे पूर्ण होने में पूरे 9 वर्ष लगेंगे तथा यह जगत के कल्याण के लिए गौ धाम आश्रम में किया जा रहा है।
इस अवसर पर कुंती माता, सविता माता, तारा माता ,गांधारी माता ,मीनाक्षी माता, तथा भारत श्रेष्ठ दास इत्यादि के अलावा जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ,बसंत चंद बेलवाल ,नारद मुनि दास जी, गिरीश प्रभु जी, प्रकाश भट्ट ,बाला दत खोलिया, विजय खोलिया, देवकीनंदन भट्ट, भोला केसरवानी ,गोपाल जोशी, हरीश दुमका ,मुकेश जोशी, इत्यादि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।



