मारुति फ्रोंक्स के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, बेस से टॉप तक की मिलेगी जानकारी
रिपोर्टर मनोज कांडपाल

Maruti Suzuki ने ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) को पेश किया है जो कूप आधारित आधारित एसयूवी है. कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया है और ग्राहक 11 हजार के टोकन अमाउंट पर इसे बुक कर सकते हैं. Maruti Suzuki Fronx को अगर आप भी पसंद कर रहे हैं या इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां पढ़ें इस कार के सभी वेरिएंट के इंजन और उन वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल.

फ्रोंक्स को कंपनी कुल पांच वैरिएंट में ऑफर करती है. इनमें बेस वैरिएंट सिग्मा है. सिग्मा के बाद डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और टॉप वैरिएंट के तौर पर एल्फा वैरिएंट आता है. इनमें से डेल्टा और सिग्मा वैरिएंट को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर किया जाता है और बाकी तीनों वैरिएंट में कंपनी एक लीटर का टर्बो इंजन देती है.
सिग्मा
मारुति सुजुकी सिग्मा वेरिएंट में टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, डुअल एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, व्हील कवर के साथ स्टील व्हील, टू-टोन केबिन थीम, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, कीलेस एंट्री एंड गो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड विंडो, 60:40 रियर स्प्लिट सीट, रियर डिफॉगर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम मिलता है.
डेल्टा
सिग्मा वैरिएंट वाले सभी फीचर्स के साथ ही डेल्टा वैरिएंट में एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, 17.78 सेमी का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंडाइड ऑटो, एपल कार प्ले, ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट, ओटीए, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार स्पीकर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, स्टेयरिंग व्हील माउंटिड कंट्रोल्स, क्रोम फिनिश ग्रिल, बॉडी कलर्ड ओआरवीएम, रियर पार्सल ट्रे के फीचर्स अतिरिक्त मिलते हैं.
डेल्टा प्लस
डेल्टा प्लस वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप्स, डीआरएल और अलॉय व्हील जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जो डेल्टा वेरिएंट में नहीं मिलते हैं. अगर इस वेरिएंट की कीमत डेल्टा से करीब 30,000 रुपये ज्यादा होती है जो इसे चुना जा सकता है.
जेटा
मारुति फ्रोंक्स जेटा वेरिएंट टॉप एंड मॉडल है जिसमें मिलने वाला इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. इसके अलावा रियर वाशर एंड वाइपर, एलईडी लाइटबार ऑन टेल गेट, क्रोम ट्रिम ऑन इंटीरियर डोर हैंडल, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर्स, टाइल एंड टेलिस्कोपिक एडजस्टमेंट फॉर स्टीयरिंग व्हील, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, कलर्ड एमआई डी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फअरंट सेंटर आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट, फास्ट यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, फ्रंट फुटवेल इलुमिनेशन, सुजुकी कनेक्टेड कार फीचर्स, साइड कर्टन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा भी मिलता है.
टॉप वैरिएंट अल्फा
सभी वैरिएंट्स में मिलने वाले फीचर्स के अलावा अल्फा वैरिएंट में हेड्स अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, ऑटो इनसाइड रियर व्यू मिरर, 22.86 सेमी का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम और आर्किमिस सराउंड सेंस, ड्यूल टोन एक्सटीरियर्स, यूवी कट विंडो ग्लॉस, लैदर रैप्ड स्टेयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं.