Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

Kumaoni Holi: हल्द्वानी में महिलाओं की कुमाऊंनी होली की रौनक-देखें- VIDOE

Spread the love

मनोज कांडपाल

Kumaoni Holi, हल्द्वानी:होली पर्व में कुछ दिन ही बचे हुए हैं लेकिन उत्तराखंड में अभी से ही जगह जगह बैठकी होली शुरू हो गई है. ये सच है की अपनी संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए त्योहारों का बड़ा महत्व है। कुमाऊँ में होली भी इसी परम्परा का हिस्सा बन रही है जहां होली की छटा अपनी सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी में पहुंचा रही है

होली की ये तस्वीरें हल्द्वानी से हैँ, कुमाऊं में होली अभी से अपने चरम पर है, हर तरफ होली की धूम है,कुमाऊँ में बैठकी होली प्रसिद्ध है लेकिन यहां खड़ी होली का भी जबाब नही, रंगों से सरोबार महिलाएँ होली गाने में मस्त है, जगह जगह महिलाओं की टोलियां खड़ी और बैठकी होली के साथ ही स्वांग के जरिये लोगो को सन्देश भी दे रही हैं।

हल्द्वानी में आयोजित महिला होली में महिलाओं ने स्वांग के जरिये बेटी बचाओ, स्वच्छता अभियान और शराब को लेकर संदेश दिए, कई जगहों पर महिलाओं ने नेताओं का स्वांग कर समाज में बड़ रहे भ्रष्टाचार पर भी चोट की, दूसरी तरफ होली के परंपरागत गीत जैसे होली खेलें अवध में रघुबीरा…, शिवजी डोल रहे पर्वत पर अपनी गौरा जी के संग…, जल कैसे भरूँ जमुना गहरी के अलावा वृज की होली गाकर मस्ती में झूमती नजर आयीं। होली की परम्परागत परिधान में अबीर, गुलाल लगाई महिलाओं का नृत्य देखते ही बनता है।

साथ ही नई पीढ़ी को त्यौहारों के जरिये अपनी उत्तराखण्ड की संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जाता है।

About The Author

You may have missed