भूसे की कमी को देखते हुए विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री धामी से प्रदेश से बाहर भूसा निर्यात करने पर रोक लगाने की उठायी मांग

मनोज कांडपाल-लालकुआं।प्रदेश में भूसे की कमी को देखते हुए विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्रदेश से बाहर भूसा निर्यात करने पर रोक लगाने की मांग उठाई।इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक मोहन सिंह बिष्ट की मांग की गम्भीरता से लेते हुए यथाशीघ्र भूसा निर्यात पर रोक लगाने का भरोसा दिलाया।
देहरादून पहुंचे विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री के सामने काश्तकारों के साथ ही अन्य समस्याओं को भी उठाया।उन्होंने कहा कि प्रदेश में जानवरों हेतु भूसे के संकट को देखते हुए उत्तराखंड से बाहर भूसा भेजे जाने पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है। साथ ही पेपर मिलों के भूसा खरीदने पर रोक लगाने की मांग भी उठाई। इंदिरानगर से निकलने वाले गंदे नाले को डायवर्ट करने की जो योजना स्वीकृत हुई है उसके लिए धन आवंटन कराने की मांग भी उठाई।
विधायक डॉ बिष्ट ने कहा कि लालकुआं विधानसभा के 55 नलकूपों में स्टेबलाइजर लगाने हेतु स्वीकृत योजना हेतु धन आवंटन किया जाए। साथ ही काठगोदाम के पास क्षतिग्रस्त गौलापार क्षेत्र की मुख्य सिचाई नहर के पुर्ननिर्माण की स्वीकृत योजना हेतु धन राशि आवंटित की जाए। कहा कि दुबालबेडा और चोरगलिया हेतु स्वीकृत बाढ सुरक्षा योजना हेतु धन आवंटित किया जाए। विधायक बिष्ट की सभी बातो को गौर से सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया।