Weather Today: आंधी, बारिश और ओलावृष्टि! जून में भी गर्मी से राहत, जानें देश के किस राज्य में आज कैसा रहेगा मौसम

देशभर के तमाम राज्यों में इस बार मई के महीने में गर्मी से राहत रही है. नई दिल्ली में इस बार सफदरजंग वेधशाला में एक बार भी हीटवेव की स्थिति दर्ज नहीं की गई है. वहीं, जून के पहले दिन की बात करें तो आज भी कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं. वहीं, बिहार और पश्चिम बंगाल में हीटवेव की स्थिति देखने को मिलेगी.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी गुरुवार देश की राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, आज नई दिल्ली में गरज के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 02 जून को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी. बता दें, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 06 जून तक नई दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम दर्ज किया जाएगा.
जून में भी मौसम मेहरबान! दिल्ली-NCR में आज भी तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, IMD ने दिया ये अपडेट
दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज बारिश देखने को मिलेगी. 02 जून को गाजियाबाद में आंशिकतौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है.
उत्तराखंड के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के इलाकों में आज 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. देहरादून की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, देहरादून में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है.
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज पश्चिमी हिमालय, पंजाब के कुछ हिस्सों, दक्षिण कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के तटीय भागों, रायलसीमा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तेज़ बारिश संभव है. हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है. साथ ही, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात के उत्तरी भागों, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश संभव है.