Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

जिला विकास प्राधिकरण ने हल्द्वानी की इन चार पॉश कॉलोनियों को ध्वस्तीकरण करने के जारी किए आदेश……….… पढ़े आदेश…………

Spread the love

हल्द्वानी। जिला विकास प्राधिकरण द्वारा 4 कालोनियों को ध्वस्त किए जाने का आदेश जारी किया गया है, प्राधिकरण की संयुक्त सचिव तथा नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया इसमें 4 कॉलोनिया है जो कि अवैध पाई गई है, जिसके ध्वस्तीकरण के आदेश आज दिया गए हैं, देवलातल्ला पजाया तहसील हल्द्वानी
गौजाजाली विचली, तहसील हल्द्वानी
कमलुवागांजा नरसिंह तल्ला, तहसील- हल्द्वानी
कमुलवागांजा नरसिंह तल्ला, तहसील- हल्द्वानी
खाता खतौनी एवं खसरा नं०
खाता संख्या- 00044, खसरा संख्या- खसरा नं० 178 मि० रकबा 0.1690 हे०, 179 मि0 रकबा 0.1000 हे0 180 मि0 2.7120 हे0 एवं 182 मि0 0.1260 हे० भूमि

खतौनी संख्या – 00475 के खसरा नं०- गाटा संख्या- 372 मि0 रकबा 0.033 0, 0.069 है0 एवं गाटा संख्या- 402 मि0 रकबा 0.07 है0 0 अंसारी 166 है0 कुल रकबा 0.338 है0
खाता संख्या- 114 के खसरा नं0- 03 मि0 रकबा 0.6520 है0 145 मि०- रकबा – 0.5690, 148 मि० रकबा 0.0450 है0 148 मि0 रकबा- 0.1420, 149 मि0 रकबा 0.0250, 150 मि0 रकबा 0.4360, 151 मि रकबा 0.0320 है0 152मि0 रकबा 0. 7740 है0 153मि0 रकबा 0.0510, 154 मि. रकबा 0.6160, 155 मि0 रकबा 00510 है0 156मि0 रकबा – 1. 1570 है0 157मि0 रकबा 0.05400, 158 मि0 रकबा 1.0110 है0 159मि0 रकबा 0.04400, 160मि0 रकबा – 1. 0490 है0 161 मि0 रकबा 0.0570है0, 162 मि0 रकबा 0.0700 है0 203मि0 रकबा 0.2780 है0, 205मि0 रकबा 0. 0630 है0 206 मि0 रकबा 0.6640 है०. 219 मि0 रकबा 0.0790 है0 कुल रकबा- 79190 है।
बिना अपेक्षित स्वीकृति के लगभग 33.00 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग का कार्य

अवैध विकासकर्ता

श्री हरगोविन्द सिंह पुत्र श्री प्रीतम सिंह आदि

मो० फैसल अंसारी पुत्र श्री जलील अंसारी एवं श्री सलमान पुत्र श्री आई०ई०

श्री कीर्ति शरण अग्रवाल पुत्र श्री प्रदीप कुमार

About The Author

You may have missed