Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

बस दुर्घटना : 36 लोगों की मौत! 22 घायल

Spread the love

Hm24x7news

रिपोटर-मनोज कांडपाल

Accident News : PM मोदी ने किया मदद का ऐलान………

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के असेर इलाके में बड़ा सड़क हादसा

जम्मू कश्मीर: डोडा सड़क हादसे में मौतों की संख्या बढ़कर हुई 36

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के असेर इलाके में एक आज बड़ा सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि अब मौतों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है. वहीं, इस हादसे में 22 लोगों के घायल होने की खबर है.

घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत बचाव अभियान चला रही है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. जम्मू कश्मीर पुलिस दुर्घटना की जांच करने में जुट गई है.

इधर, प्रधानमंत्री ने डोडा हादसे पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही पीएम मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार के मुताबिक, डोडा जिले में यात्रियों से भरी एक बस बुधवार को सड़क से फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गई.

अधिकारियों ने कहा कि बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. ये हादसा तब हुआ, जब बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फीट नीचे गिर गई. इसके बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान चलाया. हादसे से कई लोग बस में फंसे थे. कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बस से बाहर निकाल कर घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को विशेष उपचार के लिए हवाई मार्ग से जम्मू ले जाया जा रहा है. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाद में हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई.

खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती घायल हुए लोंंगो का इलाज कराना है. घटना के बाद कई बड़े अधिकारियों ने अस्पताल और घटनास्थल का निरक्षण किया.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोडा हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘जम्मू कश्मीर के डोडा में हुई बस दुर्घटना दुखद है. उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.’

जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने इस दुखद हादसे पर शोक व्यक्त किया है. एक्स पर एक पोस्ट में सिन्हा ने लिखा, ‘डोडा के अस्सर में एक दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रभावित व्यक्तियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए मंडलायुक्त और जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया.

About The Author

You may have missed