Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

हल्द्वानी के हिमांशु बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, जम्मू-कश्मीर में मिली पहली तैनाती…

Spread the love

Hm24x7news

रिपोर्टर -मनोज कांडपाल

Haldwani news कड़ी लगन और मेहनत की बदौलत हल्द्वानी शहर का युवा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। हल्द्वानी लामाचौड़ खास निवासी हिमांशु पांडेय भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। बीते दिवस भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए देहरादून में पास आउट किया। हिमांशु की इस उपलब्धि पर पूरे इलाके व परिजनों में खुशी का माहौल है।

इसी वर्ष आईएमए देहरादून में एक वर्ष का प्रशिक्षण पूरा किया। उन्हें जम्मू एंड कश्मीर में तैनाती मिली है लामाचौड़ खास निवासी हिमांशु पांडेय भी बचपन से ही भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए हिमांशु ने कड़ी मेहनत की और सीडीएस की परीक्षा टॉप किया। इसके बाद आईएमए देहरादून में एक वर्ष का प्रशिक्षण पूरा किया। उन्हें गोरखा राइफल ग्वालियर यूनिट मिली है।

हिमांशु के पिता कमल पांडेय एक प्राइवेट फर्म में कार्यरत है जबकि माता दुर्गा देवी गृहणी है। हिमांशु की इस उपलब्धि पर पूरे इलाके में खुशी है। हिमांशु की इस उपलब्धि पर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री विपिन पाण्डे, देव बिष्ट, भुवन पाण्डे, हरीश पाण्डे, विनोद जोशी, पंकज जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य लखविंदर सिंह, राजू पाण्डे, सोनू खर्कवाल, नीरज जोशी, किशन पाण्डे, दीपक, सूरज जोशी, डीके पाण्डे, रोहित आदि ने बधाई दी है।

About The Author

You may have missed