Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

ब्रेकिंग : रंगे हाथ रिश्वत लेते असिस्टेंट अरेस्ट

Spread the love

Hm24x7news

रिपोर्टर- मनोज कांडपा

देहरादूनः चीला पावर हाउस में तैनात टेक्निकल असिस्टेंट को विभागीय प्राधिकार पत्र बनाने के एवज में दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम द्वारा टेक्निकल असिस्टेंट के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी की जा रही है।

चीला पावर हाउस में तैनात तकनीकी सहायक को विभागीय प्राधिकार पत्र बनाने के एवज में 2000/ रू0 रिश्वत लेते रंगे हाथो किया गया गिरफ्तार । आवास एवं अन्य ठिकानों पर सर्च टीम द्वारा तलाशी जारी।

शिकायतकर्ता द्वारा दिंनाक 15/12/23 को एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सैक्टर देहरादून को इस आशय से दिया गया की, उसके पिताजी जो चीला पावर हाउस जिला पौड़ी गढ़वाल से करीब 16-17 वर्ष पूर्व सेवानिवृत हुये थे, जिनका गले के कैंसर के उपचार हेतु गुडगाँव हरियाणा के मैदान्ता अस्पताल में विभागीय प्राधिकार पत्र की आवश्यकता होने के दृष्टीगत उक्त प्रमाण पत्र बनाने के एवज में चीला पावर हाउस में तैनात लिपिक किशन अग्रवाल द्वारा 2000/रू0 रिश्वत की माँग की जा रही है। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, तथा ऐसे भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता था।

शिकायत पत्र पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून द्वारा गोपनीय जाँच किये जाने पर प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज दिनाक 16/12/23 को पावर हाउस में तैनात तकनीकी सहायक अभियुक्त किशन अग्रवाल, पुत्र रौनक राम निवासी वार्ड न0-01 मिस्सरवाला थाना डोईवाला गुरूद्वारे के पास देहरादून हाल म०न0-07 चीला प्रोजेक्ट कालोनी चीला पौड़ी गढवाल को शिकायतकर्ता से रू0 2000/रू0 की रिश्वत ग्रहण करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूँछताछ जारी है।

उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। निदेशक सतर्कता द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरुस्कार की घोषणा की गयी। वहीं, निदेशक सतर्कता द्वारा ट्रैप टीम को कैश पुरस्कार की घोषणा की गई।

About The Author

You may have missed