बच्चीधर्मा में द हंस फाउंडेशन ने लगाया निशुल्क जांच शिविर लोगों की, की घर-घर जाकर जांच ,ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी जी के माध्यम से लगाया गया गांव में शिविर………….
संपादक मनोज कांडपाल
Hm24x7news

कल दिनांक 3/03/2024 को ग्राम सभा दुम्का बंगर बच्चीधर्मा में लगाया गया निशुल्क जांच शिविर ग्राम प्रधान रुक्मणी ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी के माध्यम से लगाया गया गांव में निशुल्क जांच शिविर हंस फाउंडेशन के माध्यम से लोगों के घर-घर जाकर की गई जांच

द हंस फाउंडेशन के माध्यम से नैनीताल जिले के ब्लॉक भीमताल, हल्द्वानी, कोटाबाग में 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित की गई है,जिसमें कि लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरो के माध्यम से उपचार कर डाक्टरी परामर्श से निःशुल्क दवाई एवं जॉचे जैसे हीमोग्लोबिन, शुगर एवं अन्य कई प्रकार के जांच की जाती है,साथ ही ग्रामीण सामुदाय को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी क्षमता बिकास कार्यक्रमो के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है । आज ग्राम पंचायत बच्चीधर्मा व डुगरपुर में हंस फाउन्डेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम द्वारा ग्रामीणो को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारीयाँ दी गई, जिसमें डाँ0 निकेत व सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेश भारती, लैव टैक्निशयन सीमा, फार्मेसीस्ट मोनिका व ग्राम प्रधान श्रीमती रूकमणी व आशा रेवती पाण्डे भी उपस्थित रहे।
