हल्द्वानी में नैनीताल रोड के पास डिवाइडर पर चढ़ी सवारी से भरी बस बाल- बाल बचे यात्री

हल्द्वानी में नैनीताल रोड के पास शाम के वक्त एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा घुसी बस में यात्री सवार थे आनंद-फानन में यात्रियों ने अपनी जान को बचाया हदशे में एक कार यात्री भी घायल हुआ है।बताया जा रहा ह बस में कुछ यात्री भी थे जिन्हें मामूली चोटें आई हुई है।घटना के कारणों का पता नही चल पाया है मोके पर पुलिश पहुच चुकी थी ।घटना के कारण नैनीताल रोड पर लंबा जाम लग चुका था।