Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

उत्तराखंड : 31 मई से प्रदेश भर में झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Spread the love

उत्तराखंड : 31 मई से प्रदेश भर में झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
सीएन, देहरादून। आज के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही 31 मई से 2 जून तक पूरे प्रदेश में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में  गर्मी ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। मई के महीने ने इतनी गर्मी आज तक नहीं पड़ी, अबकी बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी हो रही है। गर्मी से पहाड़ों के कुछ स्थानों पर पानी का संकट भी छा रहा है तो मैदानों में बिजली कटौती देखने को मिल रही है। भीषण गर्मी ने जनजीवन बेहाल कर दिया है। मैदानी क्षेत्रों में पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है। यहाँ गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है, चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। इसी बीच सभी प्रदेशवासियों के लिए मौसम विभाग की तरफ से एक अच्छी खबर आई है जून के शुरुआत से ही हल्की बारिश के आसार बन रहे प्रदेश के आमजन और साथ ही उत्तराखंड आ रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि मौसम अब करवट बदलने वाला है। सभी को अब चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम केंद्र देहरादून ने अगले दो दिनों के लिए प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। पूरे प्रदेश में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 29 और 30 मई को प्रदेश के 8 जिलों चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर और अल्मोड़ा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। चिलचिलाती गर्मी से जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी।  मौसम केंद्र देहरादून से जारी मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक मई से मौसम की मार झेल रहे आम जनों को जून की शुरुआत से ही इंद्रदेव मेहरबान होने वाले हैं। 31 मई को उत्तराखंड में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही इस दौरान सभी जनपदों में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, यह सिलसिला 2 जून तक चलेगा जिसमें गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है।

About The Author

You may have missed