Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

24 घंटों के भीतर हल्द्वानी में ताबड़तोड़ दो घटनाएं होने से मचा हड़कंप….. पुलिस ने दो को गिरफ्तार करते हुए खुलासा किया कि हल्द्वानी फायरिंग के बाद एक और बड़ी घटना को देना था आरोपियों ने अंजाम…… ममता हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर खुलासा करने का डीआईजी ने किया दावा……. पढ़ें विस्तृत खबर

Spread the love

हल्द्वानी में ज्वेलर्स पर बदमाशों द्वारा सरेआम की गई फायरिंग की घटना की बाद क्षेत्र में दहशत की स्थिति बनी हुई है, डीआईजी का कहना है कि फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को नैनीताल और उधम सिंह नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली भी लगी है, जिसका इलाज चल रहा है. पुलभट्टा थाने के बरा चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि हल्द्वानी के कुमाऊं ज्वैलर्स के मालिक के बेटे राजीव वर्मा पर फायरिंग करने वाले बदमाश उधमसिंह नगर के किच्छा बारा क्षेत्र में छिपे हुए थे. सूचना के बाद नैनीताल पुलिस, एसओजी और उधम सिंह पुलिस की टीम ने बदमाशों को एक ढाबे में घेर लिया. इस दौरान बदमाश गन्ने के खेत में जा छुपे. गुरुवार देर शाम बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. एक और बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे भी बरामद किए हैं.

घायल बदमाश को सितारगंज के अस्पताल में पुलिस कस्टडी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस अभी सर्च अभियान चला रही है. एक बदमाश की पहचान 26 वर्षीय गुरदीप सिंह निवासी बेरिया दौलत बाजपुर के रूप में हुई है. दूसरे बदमाश के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी पुलिस की इस कार्रवाई में मौका पाकर भाग निकला. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बाइक भी बरामद की है.

बदमाशों की घेराबंदी की सूचना पाकर एसएसपी डाॅ मंजूनाथ टीसी के साथ ही डीआईजी कुमाऊं डॉ नीलेश आनंद भरणे भी मौके पहुंचे और पूरी कार्रवाई की जानकारी हासिल की. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी की धरपकड़ के कोशिश की जा रही है.

विदित रहे कि हल्द्वानी के कुमाऊं ज्वैलर्स के मालिक के पुत्र राजीव वर्मा पर बुधवार देर रात घर के बाहर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में राजीव वर्मा बाल बाल बच गए थे. गोली उनकी कार में लगी थी. पुलिस फायरिंग करने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी. पुलिस को गुरुवार देर शाम दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है

दरअसल हल्द्वानी में ज्वैलर्स पर हुई हमले की घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. पुलिस बदमाशो की तलाश में कॉम्बिंग में जुटी हुई थी. हल्द्वानी में हुई वारदात के बाद जनपद उधम सिंह नगर में भी पुलिस थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाए हुई थी. देर रात पुलभट्टा थाना के बरा चौकी पुलिस क्षेत्र में भी चेकिंग अभियान चल रहा था. तभी टीम द्वारा एक वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त वाहन तेज गति से भाग गया.
पीछा करने पर बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर झोंका गया. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो वो गन्ने के खेत में घुस गए. इस दौरान पुलिस ने भी फायरिंग की. एक बदमाश को गोली लग गई. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि चेकिंग के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंका गया था. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ है. जिसका इलाज सितारगंज अस्पताल में किया जा रहा है. फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।

ज्वेलर्स पर की गई फायरिंग और पुलिस कांस्टेबल की पत्नी की निर्मम हत्या की घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत की स्थिति बन गई है। घटनाओं को देखकर लगता है कि बदमाशों से पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है। जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हो रहे हैं। मुखानी थाने के निकट ही कालिका कॉलोनी में हुए ममता हत्याकांड ने भी क्षेत्र में भय की स्थिति उत्पन्न कर दी है। हत्याकांड की जांच में पुलिस कई एंगिलो को लेकर चल रही है, परंतु अब तक पुलिस के हाथ खाली है। अभी डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा किया कि पुलिस 24 घंटे के भीतर ममता हत्याकांड का हर हाल में खुलासा कर देगी।
इधर उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पूछताछ में गुरदीप सिंह ने बताया कि दो नवंबर की रात वह अपने साथी रमन कपूर उर्फ जिम्मी और मनोज अधिकारी की मदद के लिए हल्द्वानी गया था। बताया कि वह रमन कपूर और आकाश दीप सिंह वर्ष 2021 में लालकुआं थाने से डकैती के मामले में जेल गए थे। पूछताछ में उसने बताया कि मुखानी में कुमाऊं जवेलर्स के मालिक के बेटे पर फायरिंग के बाद आकाश दीप सिंह ने उन्हें बरा में एक वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया था। फरार तीनों बदमाशों की तलाश की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed