Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

हल्द्वानी में पार्षद व उसके समर्थकों की गुंडागर्दी, चार बुलडोजर समेत 12 वाहनों में तोड़फोड़; मजदूरों को पीटा

Spread the love

हल्द्वानी।  पार्षद पद की शपथ ग्रहण करने के कुछ घंटे बाद ही एक नवनियुक्त पार्षद व उसके समर्थकों की खुलेआम गुंडागर्दी सामने आ गई।

पार्षद व उनके समर्थकों ने प्रधानमंत्री द्वारा घोषित महत्वकांक्षी परियोजना का काम कर रही कंपनी के मजदूर कैंप व स्टोर यार्ड में घुसकर चार बुलडोजर वाहन, तीन ट्रैक्टर व पांच कारों में तोड़फोड़ कर मजदूरों को पीट दिया।

जिसमें तीन मजदूर घायल हो गए।

घायलों ने डा. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर उपचार कराया है। कंपनी के महाप्रबंधक ने इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंप दी है। आरोप है कि मारपीट के दौरान असलहे भी लहराए गए।

शहर में पेयजल व सीवरेज के कार्य कर रही है कंपनी

मुखानी थाने में दी तहरीर में तिरुपति सीमेंट्स प्रोडेक्ट्स कंपनी के महाप्रबंधक सचिन यादव ने बताया कि यूयूएसडीए शहरी विकास के अंतर्गत एडीवी वित्त पोषित परियोजना में उनकी कंपनी शहर में पेयजल व सीवरेज के कार्य कर रही है। सात फरवरी की रोत नौ बजे शहर के एक नवनियुक्त पार्षद अपने दो भाइयों समेत 8-10 अराजक तत्वों को लेकर मजदूर कैंव व स्टोर यार्ड में घुस आया।

मजदूरों से गालीगलौज व मारपीट करने के बाद परिसर में खड़े चार बुलडोजर, तीन ट्रैक्टर व पांच कारों के शीशे तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिए। मारपीट व अराजकता करने वाले लोग नशे में धुत थे। घटनास्थल पर मौजूद मजदूरों को असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई।

घटना की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तब तक आरोपित फरार हो गए थे। मारपीट में मजदूर कमल शर्मा, विस्तरित हुसैन, रेहाद्दिन घायल हो गए। जबकि सात अन्य मजदूरों को भी पीटा गया। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। वाहनों में तोड़फोड़ हुई है। इस मामले में शीघ्र आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी की जाएगी।

घटना के बाद शहर में ठप हुआ सीवरेज का काम

कंपनी के महाप्रबंधक सचिन यादव का कहना है कि इस घटना से मजदूरों में डर व दहशत है। प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणा की महत्वकांक्षी परियोजना की मानिटरिंग भारत सरकार की ओर से की जाती है। इस घटना के बाद कंपनी के मजबूरों ने काम करने से मना कर दिया है। शहर में कंपनी की ओर से किया जा रहा सीवरेज का काम ठप हो गया है। इसके अलावा वाहन टूट चुके हैं, जो काम करने की स्थिति के नहीं बचे हैं।

About The Author

You may have missed