प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, कुछ दिन पहले युवती के परिजनों ने की थी युवक की पिटाई, परिजनों में कोहराम

एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। बताते हैं कि प्रेम प्रसंग के संदेह में युवती के परिजनों ने तीन दिन पहले युवक से मारपीट की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
काशीपुर में एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। बताते हैं कि प्रेम प्रसंग के संदेह में युवती के परिजनों ने तीन दिन पहले युवक से मारपीट की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खड़कपुर देवीपुरा निवासी दीप चंद्र (28) पुत्र दयाराम फैक्टरी में काम करता था। शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे प्रकाश सिटी के पास से होकर गुजर रही बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर उसने आत्महत्या कर ली। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।
शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचेे मृतक के पिता दयाराम ने बताया कि उनके बेटे का आवास-विकास निवासी एक समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के पिता, भाई व परिवार की महिलाएं कई बार बेटे के साथ मारपीट कर चुके हैं। इस मामले में न्यायालय में केस भी चल रहा है।
शुक्रवार को इसी मामले को लेकर वह और उसकी पत्नी रुद्रपुर में तारीख पर कोर्ट गए थे। आरोप है कि तीन दिन पहले भी दीप चंद्र के साथ युवती के परिजनों ने मारपीट की थी। इससे वह मानसिक रूप से परेशान रहा करता था, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। दीप चंद्र तीन भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था।
पीड़ित परिवार की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।