Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

कल से अनिश्चितकाल के लिए स्टोन क्रशरों में आरबीएम नहीं डालने व साथ ही उग्र आंदोलन की दी चेतावनी ।

Spread the love

लालकुआं। क्षेत्र के 16 स्टोन क्रशरों द्वारा खनन व्यवसाईयों से तय किए गए निर्धारित खनन रेट में 2 रुपये कम करने के ऐलान के बाद खनन व्यवसायियों ने भी कल प्रातः से अनिश्चितकाल के लिए स्टोन क्रशरों में आरबीएम नहीं डालने का निर्णय ले लिया है, साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
बरेली रोड और लालकुआं क्षेत्र के सभी स्टोन क्रशर संचालकों ने सामूहिक रूप से बैठक कर लिखित पत्र जारी करते हुए आज 1 मार्च से पूर्व में खनन व्यवसायियों से तय किए गए रेटों में 2 रुपये कम करने का निर्णय लिया गया है, उनका कहना है कि इतने रुपए में क्रेशर चलाना मुश्किल हो गया है, जिसके चलते उन्हें 2 रुपये रेट कम करने पड़ रहे हैं, 2 रुपये रेट कम करने वाले स्टोन क्रशरों में बरेली रोड, रामपुर रोड और लालकुआं क्षेत्र के सभी स्टोन क्रेशर शामिल हैं, बाकायदा लिखित रूप से जारी किए गए पत्र में सभी स्टोन क्रशर संचालकों के हस्ताक्षर भी हैं।
इधर खनन व्यवसाईयों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें तय किया गया कि

स्टोन क्रेशर संचालकों द्वारा 2 रुपये रेट गिराने पर समस्त खनन व्यवसाईयों ने गौला नदी से खनन निकासी अनिश्चितकालीन के लिए बंद करने का निर्णय ले लिया है। सभी गेट अध्यक्षों के सामने यह बात तय हुई कि स्टोन क्रेशरों द्वारा आज दो रूपये खरीद रेट घटाने के बाद वाहन स्वामियों ने अब अनिश्चितकाल के लिए गेट बंद करने का निर्णय ले लिया हैं। पूर्व में खनन विभाग की मध्यस्थता में 30 रुपये रेट तय हुआ था, जो मात्र दस दिन में 2 रू गिर गये। बैठक में अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जीवन कबडवाल, प्रधान शंकर जोशी, जीवन बोरा, सुरेश जोशी, विजय खोलिया, भगवान धामी, पंकज दानू, रमेश काण्डपाल, इन्द्र सिंह नयाल सहित भारी संख्या में वाहन स्वामी मौजूद थे।
फोटो परिचय- स्टोन क्रशर संचालकों द्वारा खरीद रेट गिराने के विरोध में प्रदर्शन करते खनन व्यवसायी

About The Author

You may have missed