अमृत भारत योजना के तहत हल्द्वानी-लालकुआं में रेलवे अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही की तैयारी, दस्तावेज भी चेक होंगे..
हल्द्वानी/लालकुआं :
देशभर में रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प हेतु केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के अंतर्गत हल्द्वानी एवं लालकुआं रेलवे स्टेशन का भी विस्तारीकरण प्रस्तावित है। इस महत्वाकांक्षी योजना के प्रथम चरण में हल्द्वानी स्टेशन का विस्तार किया जाना है। विस्तार कार्य को गति देने हेतु अतिक्रमित भूमि की पहचान और सीमांकन को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीमती वंदना जी की अध्यक्षता में हल्द्वानी कैंप कार्यालय में संपन्न हुई।
इस बैठक में रेलवे, वन विभाग, राजस्व, पुलिस, नगर निगम, विद्युत, जल संस्थान, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि रेलवे की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर वैधानिक प्रक्रिया के तहत हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने रेलवे विभाग के साथ समन्वय में दो संयुक्त टीमें गठित की हैं। इन टीमों में राजस्व, वन, पुलिस, जल संस्थान, विद्युत, खाद्य एवं आपूर्ति विभागों के अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है।
प्रत्येक टीम की निगरानी और समन्वय हेतु उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वहीं जनपद स्तर पर सर्वे कार्य की मॉनिटरिंग के लिए नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित पुलिस अधीक्षक, उप प्रभागीय वनाधिकारी, अधिशासी अभियंता (जल संस्थान व विद्युत) एवं जिला पूर्ति अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।
जिलाधिकारी ने दोनों टीमों को निर्देशित किया कि 3 अगस्त 2025 से सर्वे कार्य आरंभ कर समयबद्ध, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित रूप से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान न केवल भूमि का सीमांकन किया जाए, बल्कि अवैध अतिक्रमण में बने भवनों में उपलब्ध सुविधाओं जैसे बिजली, पानी के कनेक्शन, साथ ही आधार कार्ड, राशन कार्ड, निर्वाचन पहचान पत्र, आयुष्मान कार्ड आदि का भी परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए।
