Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

दिल चीर देगी पिता की बात: नोएडा के नामी यूनिवर्सिटी में B.Tech छात्र ने लगाई फांसी, 1300 KM दूर से आया था

Spread the love
बीटेक छात्र शिवम – फोटो

घटना के समय उसका रूममेट बाहर गया हुआ था। जब तक साथियों और हॉस्टल प्रशासन को जानकारी मिली, तब तक शिवम दम तोड़ चुका था। 

नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के अंतिम वर्ष के बीटेक (कंप्यूटर साइंस) के छात्र शिवम डे (24) ने 15 अगस्त की रात नॉलेज पार्क स्थित एचएमआर हॉस्टल में चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शिवम मूलरूप से बिहार के पूर्णिया जिले के मधुबनी कॉलोनी का रहने वाला था। उसका घर 1300 किलोमीटर से भी अधिक दूर था।

पुलिस को मिली सुसाइड नोट
घटना के समय उसका रूममेट बाहर गया हुआ था। जब तक साथियों और हॉस्टल प्रशासन को जानकारी मिली, तब तक शिवम दम तोड़ चुका था। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। उसमें उसने आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। 

शिवम के करते हैं प्राइवेट नौकरी
नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। पिता कार्तिक चंद्र डे प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। पत्नी कविता डे गृहिणी हैं। परिवार में एक छोटी बहन स्निग्धा भी है, जो कक्षा दसवीं में पढ़ती है। 

दो महीने पहले ही वैष्णो देवी से लौटा था
परिजनों ने बताया कि शिवम दो महीने पहले ही माता-पिता के साथ वैष्णो देवी दर्शन कर लौटा था। वह स्वभाव से शांत और विनम्र था। वार्डन और मित्रों ने बताया था कि शिवम ज्यादा बातचीत नहीं करता था। पिछले दिनों वह कई बार उदास दिखा। 

फर्स्ट ईयर आई थी शिवम की बैक
परिजनों के अनुसार शिवम वर्ष 2022 में शारदा यूनिवर्सिटी में दाखिल हुआ था। प्रथम वर्ष में ही उसकी कई विषयों में बैक आ गई थी। पढ़ाई के लिए पिता ने प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हुए लोन लिया था। 

बच सकती थी शिवम की जान
परिजन का आरोप है कि कॉलेज फीस लेता रहा लेकिन उसने एक बार भी उसके दो साल से कॉलेज में आने की जानकारी नहीं दी। अगर यूनिवर्सिटी समय पर जानकारी देती तो ऐसी घटना नहीं होती।

About The Author

You may have missed