Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

बरसात के मौसम में सेहतमंद रहने के लिए ऑर्गेनिक डाइट!

Spread the love

Health desk reporting…


बरसात का मौसम अपने साथ नमी, उमस और बीमारियों का खतरा भी लाता है। इस दौरान पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है और संक्रमण (इंफेक्शन) का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे समय में शरीर को फिट रखने और रोग-प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ाने के लिए ऑर्गेनिक डाइट सबसे बेहतर विकल्प मानी जाती है।


✅ बरसात में क्यों ज़रूरी है ऑर्गेनिक खाना?

बरसात में बाजार की सब्ज़ियाँ और फल जल्दी खराब होते हैं और उनमें कीटनाशक का असर ज्यादा रहता है।

नमी के कारण फूड प्वॉइजनिंग का खतरा बढ़ जाता है।

ऑर्गेनिक खाने में हानिकारक केमिकल नहीं होते और ये शरीर को प्राकृतिक पोषण देते हैं।




🍲 बरसात में कौन-से ऑर्गेनिक फूड खाएँ?

1. मौसमी फल – अनार, सेब, नाशपाती, पपीता और केले इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं।


2. हरी पत्तेदार सब्ज़ियाँ – तुलसी, पुदीना, पालक और मेथी लेकिन इन्हें अच्छे से धोकर ही खाएँ।


3. दालें और अंकुरित अनाज (Sprouts) – प्रोटीन और फाइबर से भरपूर, पाचन को मजबूत बनाते हैं।


4. हर्बल ड्रिंक्स – अदरक-तुलसी की चाय, हल्दी वाला दूध, नींबू-शहद का पानी।


5. सूखे मेवे (Dry Fruits) – बादाम, अखरोट, किशमिश शरीर में ऊर्जा बनाए रखते हैं।



🚫 किन चीज़ों से बचें?

सड़क किनारे तली-भुनी चीज़ें और कटे हुए फल।

ज्यादा ठंडी ड्रिंक्स और आइसक्रीम।

बासी या कई घंटे पुराना खाना।


🧘 हेल्थ टिप्स

गुनगुना पानी पीते रहें।

हल्का और घर का बना हुआ खाना खाएँ।

एक्सरसाइज और योग से शरीर को एक्टिव रखें।

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हल्दी, अदरक और शहद को डाइट में शामिल करें।

Strong Today, Healthy Tomorrow.

Your body is your first home—take care of it.

About The Author

More Stories

You may have missed