मोदी सरकार का बड़ा कदम : टैक्स में भारी कटौती, आम आदमी और कारोबारियों को सीधी राहत
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने टैक्स ढांचे में ऐतिहासिक सुधार करते हुए आम जनता और उद्योग जगत दोनों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने कई मोर्चों पर टैक्स घटाने का ऐलान किया है, जिससे जेब पर बोझ कम होगा और बाज़ार को नई ऊर्जा मिलेगी।

👉 जीएसटी में बड़ा बदलाव
सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी जीएसटी सुधार की घोषणा करते हुए चार टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) को घटाकर सिर्फ दो स्लैब – 5% और 18% करने का निर्णय लिया है।
छोटी गाड़ियाँ और सीमेंट अब महँगी नहीं होंगी, इन पर टैक्स घटकर 18% रह जाएगा।
खाद्य सामग्री और घरेलू सामान पर टैक्स कम होकर सिर्फ 5% लगेगा।
पहले ही सैनिटरी पैड, मूवी टिकट, इकोनॉमी एयर ट्रैवल और अफोर्डेबल हाउसिंग पर टैक्स घटाकर आम जनता को राहत दी जा चुकी है।
👉 इनकम टैक्स में राहत
2025 के बजट में मोदी सरकार ने सबसे बड़ा तोहफ़ा देते हुए ऐलान किया कि अब ₹12 लाख तक की आय पूरी तरह टैक्स फ्री रहेगी। यानी लाखों वेतनभोगी और मध्यम वर्ग को सीधा फायदा।
पहले 2017 में 2.5 से 5 लाख आय पर टैक्स दर को 10% से घटाकर 5% किया गया था। धीरे-धीरे छूट और कटौतियों को बढ़ाकर जनता की जेब में ज़्यादा पैसा छोड़ा गया।
👉 उद्योग जगत को भी फायदा
कॉर्पोरेट टैक्स को घटाकर 22%, और नई मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए सिर्फ 15% कर दिया गया है।
स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए एंजल टैक्स पूरी तरह हटा दिया गया।
विदेशी निवेशकों पर भी टैक्स बोझ घटाया गया है।
👉 रोज़मर्रा की चीज़ों पर भी असर
खाद्य तेलों (सोया, सूरजमुखी, पाम) पर आयात शुल्क कम कर दिया गया है।
दालों और कच्चे माल पर ड्यूटी घटाई गई है।
पेट्रोल और डीज़ल पर कई बार एक्साइज ड्यूटी घटाकर जनता को राहत दी गई।
नतीजा क्या होगा?
विशेषज्ञों का मानना है कि इन टैक्स कटौतियों से महँगाई में राहत मिलेगी, खपत बढ़ेगी और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। शेयर मार्केट में भी इसका सीधा असर देखने को मिला है, जहाँ निवेशकों का उत्साह चरम पर है।