Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

Spread the love

नई दिल्ली। महंगाई से जूझ रहे उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सरकार के हालिया फैसले के बाद 22 सितंबर से दूध और कई दुग्ध उत्पाद सस्ते हो जाएंगे। खासकर UHT (टेट्रा पैक/कार्टन पैक) दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर तक की कटौती होगी।

क्या हुआ बड़ा फैसला?

GST परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि UHT दूध और प्रोसेस्ड डेयरी उत्पादों पर लगने वाला 5% GST घटाकर शून्य कर दिया जाए। यानी अब उपभोक्ताओं को इन उत्पादों पर सीधा फायदा मिलेगा।

किन पर असर होगा?

🥛 UHT दूध (टेट्रा पैक/कार्टन) → ₹2 तक सस्ता

🧀 पनीर और चीज़ →  ₹10–₹15 प्रति किलो तक सस्ता

🧈 घी और मक्खन →  ₹20–₹30 प्रति किलो तक सस्ता

🍶 दही और अन्य प्रोसेस्ड उत्पाद →  ₹3–₹5 तक सस्ते


क्या नहीं बदलेगा?

👉 रोजाना इस्तेमाल होने वाला पाउच दूध (टोंड, फुल क्रीम, डबल टोंड) पहले से ही GST फ्री था, इसलिए उसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा।

कंपनियों का बयान

Mother Dairy ने कहा: “हम पूरी टैक्स बचत का फायदा ग्राहकों को देंगे।”

Amul ने स्पष्ट किया: “पाउच दूध के दाम नहीं घटेंगे, लेकिन UHT दूध और पैकेज्ड प्रोडक्ट्स सस्ते होंगे।”


उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी

त्योहारों से पहले यह फैसला आम जनता के लिए किसी राहत पैकेज से कम नहीं है। महंगाई के बीच अब दूध और डेयरी उत्पादों की कम कीमतों से रसोई का बजट हल्का होगा और उपभोक्ताओं के चेहरे पर मुस्कान लौटेगी।




✍️ स्रोत: NDTV, Moneycontrol, LiveMint, Economic Times

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed