हल्द्वानी का चर्चित कसीश हत्याकांड – केस दोबारा खुलेगा, सीएम धामी सख्त

हल्द्वानी। चर्चित कसीश हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में है। साल 2014 में हुई इस निर्मम वारदात में निचली अदालत और हाईकोर्ट ने मुख्य आरोपी को मृत्युदंड की सजा सुनाई थी, लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से आरोपी बरी हो गया।
इस फैसले पर अब उत्तराखंड की धामी सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए केस को दोबारा खोलने का ऐलान किया है।
हल्द्वानी के शीशमहल क्षेत्र में 13 वर्षीय मासूम कसीश की हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था।
न्याय की लंबी लड़ाई के बाद परिवार और समाज को राहत तब मिली जब निचली अदालत और फिर हाईकोर्ट ने आरोपी को मृत्युदंड की सजा सुनाई। लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से आरोपी को राहत मिल गई और उसे बरी कर दिया गया।
इसी फैसले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस केस को दोबारा खोलने की बात कही है। सरकार का कहना है कि मासूम को न्याय दिलाने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
वही इस मामले पर उत्तराखंड मड़ई परिषद के अध्यक्ष, अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह कदम स्वागत योग्य है सरकार ने मासूम को न्याय दिलाने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है।
हम इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं वही बीजेपी नेता ध्रुव रौतेला ने कहा कि कसीश हत्याकांड जैसे संवेदनशील मामले में दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने जो निर्णय लिया है, उससे न्याय की उम्मीद और मजबूत हुई है।
सरकार के इस ऐलान से कसीश के परिजनों और स्थानीय लोगों में एक बार फिर न्याय की उम्मीद जगी है।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि केस दोबारा खुलने के बाद आगे की कार्यवाही किस दिशा में जाती है और मासूम को कब तक न्याय मिल पाता है।