नवनियुक्त लालकुआं कोतवाल का शिव सेना पदाधिकारियों ने किया स्वागत

लालकुआं, 26 सितंबर 2025 (संवाददाता):
नवनियुक्त लालकुआं कोतवाल ब्रजमोहन सिंह राणा का आज शिव सेना पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर जिला सुरक्षा प्रमुख खीमानंद बलसूनी के नेतृत्व में कोतवाल को शॉल ओढ़ाकर शुभकामनाएं दी गईं और पुष्पगुच्छ भेंट किया गया।
शिवसेना प्रदेश उपप्रमुख रूपेंद्र नागर ने उम्मीद जताई कि कोतवाल समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों की बातों को सम्मानपूर्वक सुनेंगे तथा अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएंगे।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष हल्द्वानी सुनील गुप्ता, लालकुआं विधानसभा प्रभारी चंदन सिंह राणा, नगर उपाध्यक्ष प्रमोद आर्या मोहन राम, ललित भट्ट सहित अनेक शिवसैनिक मौजूद रहे।