घर में इन जगहों पर बांधे कलावा, दूर होगीं परेशानियां, मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद!

हिंदू धार्मिक कामों में कलावा एक महत्वपूर्ण वस्तु मानी गई है. हिंदू धर्म में किसी भी धर्म के काम से पहले कलावा बांधा जाता है. कलावा को मौली और रक्षा सूत्र भी कहा जाता है.
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, जो भी हाथ पर कलावा बांधता है उसे ब्रह्म जी, भगवान विष्णु और भगवान शिव आशीर्वाद देते हैं. कलावा बांधने से भगवान तो आशीर्वाद देते ही हैं. साथ ही ग्रह-नक्षत्रों का प्रतिकूल असर भी कम हो जाता है.
नकारात्मकता दूर होती है
कलावा हाथ की कलाई पर बांधा जाता है. कलावा बांधने से नकारात्मकता दूर हो जाती है. सेहत अच्छी रहती है. हाथ के साथ -साथ घर में कुछ जगहें हैं, जहां कलावा बांधना चाहिए. इससे घर-परिवार और करियर समेत जीवन की तमाम तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि घर में कौनसी जगहों पर कलावा बांधना चाहिए.
रसोई पर इन जगहों पर
रसोई में खिड़की पर, पानी के बर्तन पर या फिर फ्रिज के हैंडल पर कलावा बांधना चाहिए. रसोई में इन जगहों पर कलावा बांधने से मां अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही घर अन्न और धन के भंडार से भरा रहता है.हालांकि वही कलावा बांधना चाहिए, जो धर्म के कार्य में उपयोग किया गया हो.
तिजोरी में
घर में धन का स्थान तिजोरी को माना जाता है. तिजोरी में कलावा बांधने से शुभ परिणाम सामने आते हैं. तिजोरी में कलावा बांधने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. तिजोरी पर मां लक्ष्मी के पूजन में उपयोग हुए कलावे को बांधना चाहिए. इससे लाभ बढ़ जाता है. हालांकि घर की तिजोरी पर बांधे गए कलावे का असर तभी देखने को मिलता है, जब वो दक्षिण-पश्चिम में रखी हो और उत्तर-पूर्व दिशा में खुलती हो.
तुलसी में