Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

Spread the love

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन का असर: भारत-नेपाल सीमा पर व्यापार ठप, यूपी-बिहार-बंगाल-उत्तराखंड हाई अलर्ट

By HM24x7 News Desk | Updated: September 10, 2025

Nepal Unrest Hits India Border

Siliguri/Lucknow/Motihari: भारत-नेपाल सीमा पर जारी संकट ने व्यापारिक मार्गों को बाधित किया है। हिंसक विरोध-प्रदर्शन का असर बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तक महसूस किया गया। अब सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त हुई है।

🔴 मुख्य बिंदु

  • काकरविट्टा-पानीटंकी बॉर्डर (सिलीगुड़ी के पास) पर प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए, रास्ता रोका और कस्टम ऑफिस में आग लगाई।
  • रोजाना लगभग 500 ट्रक नेपाल जाते हैं; अब 200 से अधिक वाहन सीमा पर खड़े हैं।
  • नेपाल के नागरिक भारत में खाद्य सामग्री लेने आने लगे, क्योंकि सीमा के पास दुकानें बंद हैं।
  • रक्सौल-बीरगंज बॉर्डर पर 50 पर्यटकों ने यात्रा रद्द कर दी।
  • यूपी में 7 बॉर्डर जिलों में 73 चेकप्वाइंट्स पर हाई अलर्ट लागू।
  • उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लोग अपने नेपाल स्थित रिश्तेदारों को लेकर चिंतित हैं।

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा:
“अगर नेपाल ठीक है तो भारत भी ठीक रहेगा।”

उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी का बयान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज **वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से** एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में सुरक्षा तंत्र को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा:
“सभी एंट्री मार्गों पर कड़ी निगरानी बनी रहे, सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली अफवाहों पर तेज़ कार्रवाई हो, और ग्राम समितियों, पुलिस, वन विभाग व स्थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए।”

उन्होंने जिला प्रशासन और SSB के साथ समन्वय बढ़ाने, सीमा नजदीकी इलाकों में सतत निगरानी और व्यापक जाँच अभियान चलाने का भी आदेश दिया। 0

You may have missed