Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

तुर्की और सीरिया में भीषण भूकंप, प्रधानमंत्री मोदी ने सहायता का दिलाया भरोसा, (पढ़ें पूरी खबर)

Spread the love

तुर्की और सीरिया में भीषण भूकंप, प्रधानमंत्री मोदी ने सहायता का दिलाया भरोसा,

दक्षिण पूर्वी तुर्की और दक्षिण सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 2300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है ।जबकि 7000 से अधिक लोग घायल हुए हैं ।भूकंप से सैकड़ों इमारतों को नुकसान पहुंचा है हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। वहीं बचाव कर्मी अभी भी प्रभावित इलाके में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं। तेज बारिश वह सर्दी के बावजूद भी लोगों को घर से बाहर आना पड़ा। भूकंप में कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं भूकंप उपरांत झटके अभी महसूस किए जा रहे हैं।

वही भूकंप में ध्वस्त हुए तुर्की के एक अस्पताल और सीरिया के गिने-चुने अस्पतालों में नवजात सहित मरीजों को सुरक्षित बाहर निकलना पड़ा।
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की और सीरिया में सोमवार को विनाशकारी भूकंप में हुई जनधन की हानि पर गहरा दुख जताते हुए दोनों देशों को संकट की इस घड़ी में भारत से सहायता की प्रतिबद्धता जताई है ।प्रधानमंत्री मोदी ने कहां है कि वर्तमान में हम सभी की नजर तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप पर टिकी हुई है जिसके कारण कई लोगों की दुखद मौत और भारी क्षति हुई है। वहीं केंद्र सरकार ने सोमवार को भूकंप प्रभावित तुर्की को तत्काल एनडीआरएफ की तलाशी और बचाव टीम ,चिकित्सा टीम और राहत सामग्री भेजने का फैसला किया है। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रभावित देश को हर संभव मदद के निर्देश के बाद उठाया गया है ।प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने एक बैठक में उक्त फैसला लिया है। एनडीआरएफ की दो टीमें प्रभावित देश में भेजी जाएंगी।

About The Author

You may have missed