Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

Ethanol Blending Petrol Explained: क्या आपकी गाड़ी की बैंड बजा देगा E20 Petrol?

Spread the love

अगर आप भी अपनी गाड़ी में E20 पेट्रोल डलवा रहे हैं या डलवा की सोच रहे हैं तो इस वीडियो को गौर से देखिए सुनिएगा। ये कोई अलग तरीके का पेट्रोल नहीं है बल्कि ये बिल्कुल नॉर्मल पेट्रोल है…बस इसमें थोड़ी मिलावट है। अब मिलावट वाला पेट्रोल तो गाड़ी के इंजन को भी खराब कर सकता है तो ऐसे में आपको ये भी बता देते हैं कि पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय ने कहा कि E20 पेट्रोल से गाड़ी की पिकअप और राइड क्वालिटी भी बेहतर होती है। माइलेज को लेकर उठे सवालों पर मंत्रालय ने कहा कि 2020 में ही इस असर का अनुमान लगा लिया गया था। तो चलिए जरा e20 पेट्रोल के ब्लेंडिग को समझते हैं.

क्या है E20 Petrol?

E20 पेट्रोल 20% इथेनॉल और 80% पेट्रोल का मिश्रण है। ये एक Bio Fuel है जिससे पेट्रोल की खपत कम होती है और पर्यावरण पर इसका प्रभाव भी उतना नहीं होता। E20 पेट्रोल में जो इथेनॉल है वो दरअसल Ethyl Alcohol होता है। ये एक अल्कोहल-आधारित ईंधन है जो गन्ने, मक्का, या अन्य अनाजों से मिलता है। ये पेट्रोल के साथ मिलकर एक ऐसा मिश्रण बनाता है जो हानिकारक उत्सर्जन को कम करने में मदद करता है, जैसे कि नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx), कार्बन मोनोऑक्साइड (CO), और हाइड्रोकार्बन (HC). दूसरी बड़ी बात जो आपको जाननी चाहिए वो है सभी गाड़ियाँ E20 फ्यूल (20% इथेनॉल + 80%पेट्रोल मिश्रण) के लिए तैयार नहीं होतीं। भारत में लागू BS6 फेज़-2 (BS6.2) मानक वाली गाड़ियाँ आमतौर पर E20 फ्यूल पर चलने के लिए डिज़ाइन की जाती हैं। लेकिन पुरानी गाड़ियाँ जैसे कि BS3 और BS4 मानक वाली कारों में E20 का इस्तेमाल करने से दिक्कतें हो सकती हैं। आधुनिक इंजनों (Modern Engines) में परफॉर्मेंस पर इसका असर बहुत ही कम या लगभग न के बराबर होता है। 

About The Author

More Stories

You may have missed