राजस्थान के दौसा में नेशनल हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे 11 यात्रियों की दर्दनाक मौत

राजस्थान के दौसा में नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं। मृतकों में 7 बच्चे भी शामिल हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा खाटू श्याम मंदिर से लौटते समय रात लगभग 3:30 बजे हुआ।
मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
पिकअप वाहन और ट्रेलर की भिड़ंत के कारण हुई इस दुर्घटना में कई घायल लोगों की हालत गंभीर है, जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय पुलिस और दौसा प्रशासन ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में भर्ती कराया है।

हादसे में 11 की मौत
मृतकों में 4 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल लगभग 20 में से 8 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 4 से 5 लोगों को आईसीयू में रखा गया है। घटना की सूचना मिलते ही दौसा के कलेक्टर देवेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक सागर राना भी तुरंत मौके पर पहुंच गए।

मौके पर पहुंचा प्रशासन
दौसा एसपी ने बताया कि यह हादसा रात 3:30 से 4 बजे के बीच हुआ। मृतक सभी उत्तरप्रदेश के एटा जिले के निवासी थे। कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि ये यात्री खाटू श्यामजी के दर्शन करके उत्तरप्रदेश की तरफ जा रहे थे। उन्होंने कहा कि अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 8 लोगों को जयपुर रैफर किया गया है। इसके अलावा 4 मरीज जिला अस्पताल में इलाजरत हैं। गौरतलब है कि सवारियों से भरे पिकअप वाहन और ट्रेलर के बीच हुई टक्कर के कारण ये भीषण हादसा हुआ।

तीन दिन पहले भी हुआ था हादसा
तीन दिन पहले भी इसी दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर टैंकर और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रहे इन हादसों ने इस मार्ग की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।